महापौर
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि, भारत सरकार द्वारा अमृत मिशन योजनान्तर्गत शामिल शहरों के निकायों का उन्नयन करने अनिवार्य रूप से रिफार्म लागू किये जाने के निर्णय लिये गये हैं । इसी के अंतर्गत नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा भी रिफार्म में बहुत सारे कार्य पूर्ण कर लिये हैं ई-गर्वनेंस लागू करने की दिशा में लगातार हम प्रयासरत हैं ।www.municipalcorporationdurg.inके माध्यम से आॅन लाईन सेवाओं का विस्तार किया गया है । मेंरे शहर के समस्त नागरिकों से निवेदन है कि, ईलेक्ट्रानिक सेवाओं का भरपूर उपयोग कर लाभ लेवें । मेरे राजनीतिक साथियों से भी निवेदन है कि दलगत राजनीति से भी उपर उठकर अच्छे कार्यों का लाभ लेने प्रचार-प्रसार करेंताकि हम अपने शहर, अपने राज्य व अपने देश को समृद्ध राष्ट्र के रूप में पहचान दिला सकें । हम विकासशील नहीं विकसित देश के श्रेणीं में विश्व पटल में देखना चाहते हैं । आइये इन छोटे-छोटे प्रयासों से विकसित राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेंगे । मैं अपने अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद देकर उनके मनोबल को उच्च स्तर पे बनाये रखना चाहती हूं । कड़ी मेहनत से ही सफल राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा ।
जय हिन्द...........
जय भारत..................
जय छत्तीसगढ़.............
धन्यवाद !
महापौर दुर्ग